IPL 2021: MS Dhoni CSK के लिए कितने साल खेंलेंगे, फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा बयान | वनइंडिया हिंदी

2021-10-06 657

Mahendra Singh Dhoni's bat may not have been seen in IPL 2021, but under Dhoni's captaincy, Chennai Super Kings has reached the playoffs in the current season. Dhoni's bat has been silent for the last one or two seasons. But the trust of the team owners in him has not diminished in the slightest. CSK owners have made it clear that Dhoni will be with the team for many more years.

IPL 2021 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बल्ले का जलवा भले देखने को ना मिला हो लेकिन धोनी की कप्तानी में चेन्नई (CSK) मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पिछले एक दो सीजन से धोनी का बल्ला खामोश हैं. लेकिन टीम के मालिकों का भरोसा उन पर जरा भी कम नहीं हुआ है. सीएसके मालिकों ने साफ कर दिया है कि धोनी टीम के साथ अभी और साल रहेंगे.

#MSDhoni #MSDhoniRetirement #IPL2021